शिमला, 10 दिसंबर : सीडीएस बिपिन रावत समेत हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गवाने वाले 13 लोगों को शुक्रवार को अंतिम विदाई दी जा रही है। पूरे देश में इस हादसे में शहीद हुए बिपिन रावत व अन्य जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। शिमला के रिज मैदान पर भी भाजपा जिला युवा मोर्चा ने सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी।
भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पारुल शर्मा ने कहा कि दो दिन पूर्व तमिलनाडु में दर्दनाक प्लेन क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई है। पूरा राष्ट्र इस हादसे के बाद गमगीन है। उन्होंने कहा कि पूरा राष्ट्र उन्हें शुक्रवार को श्रद्धांजलि दे रहा है।
उधर, देश के सीडीएस बिपिन रावत व उनके साथ सेना के अन्य 13 सैन्य अधिकारियों की शहादत पर जिला में पंजाबी महासभा द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला जनता ने शहीदों के सम्मान में मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए व दो मिनिट का मौन रख कर वीर सपूतों को याद किया गया इनकी कुर्बानियों को याद करते हुए पंजाबी महासभा ने इन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
पत्रकारों से बात करते हुए पंजाबी महासभा के सचिव अमन सेठी ने बताया कि देश इस घटना से स्तब्ध है। उन्होंने कहा कि देश के लिए यह अपूर्णीय क्षति है। पूरे देश सहित पंजाबी महासभा शहीदों के परिवारजनों के साथ है।
Leave a Reply