ऊना, 10 दिसंबर : थाना सदर ऊना के तहत गांव चताड़ा में कार की चपेट में आने से 72 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान तेलू राम पुत्र दुर्गा दास निवासी चताड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह तेलू राम निवासी चताड़ा भरथरी मंदिर के समीप से गुजर रहे थे, तो प्राइमरी स्कूल खड् की ओर से आ रही एक कार ने वृद्ध को टक्कर मार दी। हादसे में घायल वृद्ध को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहां पर तेलू राम को मृत घोषित कर दिया गया।
एसपी अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं कार चालक वीरेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply