शिमला : साइकिलिंग रैली से किया युवा मतदाताओं को जागरूक 

शिमला,09 दिसंबर : फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण-2022 के संबंध में जनसाधारण विशेषकर 18-19 वर्ष के युवाओं को मतदाता पंजीकरण के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से 8.11.2021 को निर्वाचन विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश साइकिलिंग एसोसिएशन के सहयोग से एक साइकिलिंग रैली का आयोजन किया गया, जिसमें 80 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। रैली को सांय 3.30 बजे महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर द्वारा ऐतिहासिक रिज मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

   इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल ने जनसाधारण विशेषकर युवाओं का आह्वान किया कि वे मतदाता पंजीकरण के बारे में स्वयं जागरूक हों, तथा जनसाधारण को भी इस संबंध में जागरूक करें। उन्होंने बताया कि जैसे शरीर के लिए फिटनेस आवश्यक है उसी प्रकार स्वस्थ लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी भी नितान्त आवश्यक है। रैली में पुरुष व महिला प्रतिभागियों ने जूनियर,युवा तथा इलीट श्रेणियों में भाग लिया। पुरुष वर्ग में नितिन पाल सिंह, आकाश शेरपा तथा वंश ने अपनी-2 श्रेणियों में प्रथम स्थान प्राप्त किये, जबकि महिला वर्ग में दिविजा सूद, प्रीति तनेजा तथा अश्मिता अपनी-2 श्रेणियों में प्रथम आईं।

इसी प्रकार द्वितीय स्थान पर पुरुषों में राजवीर सिंह, युगल तथा गौरव नेगी तथा महिला वर्ग में ईशिता व काईना सूद रहीं। तृतीय स्थान पर पुरुषों में संदीप थापा, पियुष तथा जगमोहन तथा महिलाओं में शम्भवी सिंह तथा अंजलीना नूर रहीं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी.पालरासू द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गये। प्रथम स्थान में आने वाले प्रत्येक विजेता को दस हजार, दूसरे स्थान पर पांच हजार तथा तीसरे स्थान पर आने पर दो हजार पांच सौ के नगद पुरस्कार दिये गये। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में इस समय करीब 53.14 लाख मतदाता पंजीकृत हैं।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 20 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में मतदाताओं की संख्या समुचित अनुपात में है। 18-19 वर्ग के मतदाताओं की संख्या 3 प्रतिशत के स्थान पर मात्र .6 प्रतिशत ही है, जिस कारण निर्वाचन विभाग युवाओं को विभिन्न प्रयासों से जागरूक कर रहा है। साइकिल रैली के अतिरिक्त प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में डेमोक्रेसी वैन चलाई जा रही है जो विभिन्न शिक्षा संस्थानों में जाकर जागरूकता संदेश से युवाओं को पंजीकरण हेतू प्रेरित कर रही है। 

उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदाता के रूप में पंजीकृत हों तथा अपने आस-पास भी लोगों को जागरूक कर भारत निर्वाचन आयोग तथा निर्वाचन विभाग के प्रयासों में सहयोग करें ताकि कोई भी नागरिक मतदाता बनने से न छूटे। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव प्रियतु मंडल, उपायुक्त शिमला  आदित्य नेगी, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी दलीप नेगी,एसडीएम शिमला मनजीत शर्मा तथा निर्वाचन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे। 


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *