मंडी, 9 दिसंबर : जहां देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत के अकस्मात निधन पर सैनिकों के साथ-साथ पूरा देश शोक में डूबा है। वहीं वीरवार को मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर पूर्व सैनिकों सहित मंडी जिला के स्थानीय निवासियों ने शोक सभा का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सभी ने देश के पहले चीफ ऑफ डीफेंस स्टाफ की तस्वीर पर पुष्प चढ़कार उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए, इसके साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की गई।
इस मौके पर कर्नल टीपीएस राणा और भाजपा नेता प्रवीण शर्मा ने इस घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि कर्नल विपिन रावत के साथ अन्य लोगों की हेलिकॉप्टर हादसे में हुई दर्दनाक मौत से फौज के साथ साथ देश को भी क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि इस हादसे के जो भी कारण रहे होंगे उन्हें आगे के लिए सुधारा जाए ताकि ऐसी दुखद घटना दोबारा न घटे। उन्होंने कहा कि आज तक जितने भी युद्ध हुए हैं उन युद्धों को सैनिक नहीं, बल्कि सैनिक के जज्बे से जीता गया है।
उन्होंने जनता से भी अपील की है कि फौजियों को राजनीति और अन्य संस्थाओं से दूर ही रहने दें और उनको उचित मान-सम्मान दें।
बता दें कि सीडीएस बिपिन रावत का बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर हादसे में निधन हो गया। इस हादसे में उनकी पत्नी सहित 12 लोगों ने अपनी जान गंवा दी जिनमें हिमाचल प्रदेश का एक बेटा भी शहीद हुआ है। जबकि एक सैनिक उपचाराधीन है।
Leave a Reply