चंबा : 9 दिसंबर तक होगा मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्य

चंबा, 8 दिसंबर : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार जिला चंबा के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा और विधानसभा निर्वाचनों के लिए प्रयुक्त होने वाली फोटोयुक्त मतदाता सूचियों  का प्रारूप प्रकाशन 10 नवंबर को संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केंद्रों , संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एडीएम/ एसडीएम) ,सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (तहसीलदार या नायब तहसीलदार) के कार्यालयों में जारी है। और 9 दिसंबर वीरवार को पूर्ण होने जा रहा है।

उन्होंने 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने या उससे अधिक आयु वाले पात्र नागरिकों से आह्वान किया है कि उपरोक्त समस्त स्थानों पर नियुक्त किए गए बूथ लेवल अधिकारियों व अभिहित अधिकारियों के पास नि शुल्क निरीक्षण के लिए तथा विभिन्न प्रकार के दावे और आक्षेप फार्म 6 ,6क,7,8,8क जो भी समुचित हो ,पर आवेदन के लिए शीघ्र संपर्क करें।

उन्होंने पूर्व संक्षिप्त पुनरीक्षण – 2021 में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले नव पंजीकृत मतदाताओं से भी आह्वान किया है कि वे www.nvsp.in या वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से अपना e-EPIC अवश्य डाउनलोड कर ले।

डीसी राणा ने जनसाधारण से आग्रह किया है कि केवल मतदाता फोटो पहचान पत्र होने से यह ना समझा जाए कि मतदाता इसके आधार पर मतदान कर सकेंगे बल्कि मतदान करने हेतु फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम दर्ज होना आवश्यक है ,इसलिए लोग अपने तथा परिवार के सभी व्यस्क सदस्यों के नामों की पुष्टि करके फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज होने से छूटे हुए नामों को दर्ज करवा ले और मृत व स्थान परित्याग कर चुके मतदाताओं के नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची से कटवाने के लिए भी अपना सहयोग संबंधित मतदान केंद्रों में नियुक्त अधिकारियों को दें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आगामी निर्वाचनों से पूर्व फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने हेतु यह विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण है। उन्होंने जिला के समस्त नागरिकों , राजनीतिक दलों ,गैर सरकारी ,स्वयंसेवी संगठनों, महिला मंडलों एवं युवक मंडलों से आह्वान किया है कि वे पुनरीक्षण की शेष अवधि 9 दिसंबर तक प्रारूप में प्रकाशित मतदाताओं की सूचियों का निरीक्षण कर लें तथा समुचित फार्म पर दावे व आक्षेप प्रस्तुत करें।

उन्होंने यह भी बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय चंबा के कॉल सेंटर में टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करके निर्वाचन संबंधी कोई भी जानकारी हेतु संपर्क किया जा सकता है और नाम दर्ज होने की पुष्टि विभाग की वेबसाइट www.ceohimachal.nic.in पर प्राप्त की जा सकती है ।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *