ओमिक्रोन वेरिएंट : प्रदेश सरकार की गाइडलाइंस के बाद ऊना प्रशासन सतर्क

ऊना, 08 दिसंबर : कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से गाइडलाइंस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग आगामी कार्रवाई में भी जुट चुका है। जिला में अभी तक विदेश से आने वाले लोगों की संख्या 89 दर्ज की गई है। इनमें से 20 लोगों के सैंपल किए जा चुके हैं और सभी सैंपल अभी तक नेगेटिव पाए गए हैं। जबकि बाकियों के सैंपल करने के लिए भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा कवायद तेज कर दी गई।

हालांकि इस दौरान इन सभी विदेश यात्रा करने वाले लोगों को आइसोलेशन में रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। जबकि होम आइसोलेशन में रहने के करीब 8 दिन बाद उनके टैस्ट किए जा रहे है। विदेश से लौटे सभी लोग जो होम आइसोलेशन में रखे गए हैं। उनकी निगरानी स्वास्थ्य विभाग कर रहा है और इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत विभाग के स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आशा वर्कर्स इस काम को मुस्तैदी से अंजाम दे रहे हैं।

प्रशासनिक स्तर पर विदेश से लौटे लोगों का आंकड़ा एसडीएम के साथ भी साझा किया गया है और वह भी इन लोगों पर निगरानी रखे हुए हैं। सीएमओ डॉ. रमन शर्मा का कहना है कि जिला में तीसरी लहर आने की संभावना केवल और केवल मात्र विदेश से आ रहे लोगों के चलते ही बढ़ सकती है।

इसी तीसरी लहर को रोकने के लिए विदेश से लौटने वाले सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है। विदेश से लौटने पर कोई भी जो व्यक्ति संक्रमित पाया जाएगा उसके प्राइमरी और सेकेंडरी सभी प्रकार के कांटेक्टस की भी तुरंत सैंपलिंग सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने जिला वासियों से आवाहन किया कि अभी मास्क को पहन कर रखें और उसके साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग के मानक का पालन करें और हाथों को साबुन से धोने या फिर सैनिटाइजर का प्रयोग करने का क्रम भी जारी रखें। इन तीनों चीजों का सख्ती से पालन करने पर ही इस वायरस से बचा जा सकता है।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *