7 दिसंबर को लगाया जा रहा दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंगों का कैंप : उपायुक्त

चंबा, 5 दिसंबर: उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि निदेशालय अनुसूचित जाति ,अन्य पिछड़ा वर्ग ,अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम का सशक्तिकरण शिमला के द्वारा “भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर” के सौजन्य से ऐसे दिव्यांग व्यक्ति जिनके हाथ, बाजू, पाँव व टॉंग नहीं है, और उन्हें कृत्रिम हाथ, बाजू, पाँव व टांग लगवाने की आवश्यकता है, उनके लिए संस्था द्वारा 7 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से 3 बजे तक जिला कांगड़ा में एक कैंप लगाया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि कैम्प में इच्छुक दिव्यांग व्यक्ति जिन्होंने कृत्रिम टांग, बाजू या हाथ, पाँव इत्यादि लगवाना है तो वे अपने समस्त दस्तावेज अपनी तहसील के सम्बन्धित तहसील कल्याण अधिकारियों से संपर्क कर उनके कार्यालय में जमा करवा सकते हैं ।

उन्होंने बताया कि तहसील कल्याण अधिकारी चम्बा के दूरभाष नंबर 94180 -64416, चुराह के दूरभाष नंबर 82194-68274, सलूणी के दूरभाष नंबर 82190 -52385,डलहौजी के दूरभाष नंबर 88941 -67515,भरमौर के दूरभाष नंबर 89888 -43544, भटियात के दूरभाष नंबर 82194-88081 जबकि तहसील कल्याण अधिकारी पांगी के दूरभाष नंबर 82194-34765, 89883-84480 पर संपर्क कर सकते हैं।

उपायुक्त डीसी राणा ने यह भी बताया कि दिव्यांग व्यक्ति जो इस कैंप में 7 दिसंबर को जाना चाहता उनके लिए आने-जाने और ठहरने के लिए “यात्री सदन कांगड़ा” में व्यवस्था विभाग द्वारा की गई है।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *