चंबा , 4 दिसंबर : उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि 5 दिसम्बर को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर में ओपीडी का शुभारंभ एवं हिमाचल प्रदेश में दूसरी डोज के पात्र लोगों के टीकाकरण पर राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण जिला चंबा में दिखाया जाएगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला के तीन स्थान बचत भवन चंबा, पंचायत समिति सम्मेलन हॉल भंजराडू और सामुदायिक भवन बनीखेत में एलईडी के माध्यम से होगा।
उन्होंने बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष डॉक्टर हंसराज पंचायत समिति सम्मेलन हॉल भंजराडू से कार्यक्रम के सीधा प्रसारण में भाग लेंगे जबकि बचत भवन चंबा में सदर विधायक पवन नैय्यर व भरमौर के विधायक जियालाल कपूर और सामुदायिक भवन बनीखेत से अध्यक्ष जिला कृषि उपज मंडी समिति चंबा डी एस ठाकुर भाग लेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि उपरोक्त स्थानों पर लोगों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था की गई है।
Leave a Reply