सुंदरनगर : भाजपा महामंत्री राकेश जम्वाल ने दी 1 करोड़ 45 लाख की सौगात

सुंदरनगर, 04 दिसंबर : शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जंवाल ने दुर्गम क्षेत्र चरखड़ी का एक दिवसीय दौरा किया।

इस अवसर पर विधायक ने क्षेत्र को करोड़ों रूपयों की सौगात दी गई। विधायक ने ग्राम पंचायत बाढ़ो-रोहाड़ा में 10.50 लाख से बनने जा रहे राजकीय प्राथमिक पाठशाला बड़ेहच के भवन का शिलान्यास, ग्राम पंचायत प्रेसी में 10.54 लाख लागत से बनने जा रहे राजकीय माध्यमिक पाठशाला ब्राहोग( मैहप) के भवन का शिलान्यास, ग्राम पंचायत प्रेसी गांव फेगल में हिमाचल प्रदेश जल शक्ति विभाग द्वारा 88.50 लाख लागत से बनने जा रही पेयजल योजना फेगल का शिलान्यास और ग्राम पंचायत प्रेसी गांव फेगल में हिमाचल प्रदेश जल शक्ति विभाग द्वारा 35.50 लाख से बनने वाली उठाऊ सिंचाई योजना फेगल का शिलान्यास किया।

विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में जयराम ठाकुर की सरकार द्वारा दुर्गम क्षेत्रों में विकास की बयार लिखी जा रही है। सीएम जयराम ठाकुर से विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के दौरे के दौरान जितनी भी मांगे की गई थी वह सभी उनके द्वारा पूरी की गई हैं। विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि इसके तहत चरखड़ी में पीएसी की सौगात भी जयराम ठाकुर के द्वारा दी गई है।

वहीं राकेश जम्वाल ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा फूट डालो और राज करो की नीति पर ही कार्य किया है। इस मौके पर हरि सिंह मंडल उपाध्यक्ष हरि सिंह,चेतन गुलेरिया जिला परिषद सदस्य, घनश्याम वर्मा सोशल मीडिया जिला संयोजक प्रधान परशुराम, नेत्र सिंह, मोतीराम उप प्रधान गोविन्द, दुनीचद,केशव राम, गीताराम पूर्व प्रधान सुरेश, विमला, दुली देवी, बीडीसी सदस्य मीरा देवी, जय चंद, पिताम्वर, ज्ञान, झाबेराम, हरीश, जितेन्द्र,तुला राम,चुनीलाल और बोधराज सहित अन्य मौजूद रहे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *