ऊना, 04 दिसंबर : शहर के वार्ड नंबर चार आदर्श नगर में एक रिहायशी मकान को आग लग गई। आग के चलते घर में रखा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। जिसमें करीब 40 हजार रुपये नुकसान हो गया है। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाया। वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
जानकारी के मुताबिक वीरवार देर रात्रि आदर्श नगर निवासी मनोज विश्वामित्र के रिहायशी मकान में अचानक आग लग गई। घर से उठते धुंए स्थानीय लोगों ने इसी सूचना दमकल विभाग को दी, वहीं आग बुझाने में जुट गए। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाया।
आग लगने से घर में रखा फ्रिज, बिजली की वायरिंग व घरेलू सामान जलकर राख हो गया, जिसमें करीब 40 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। डीएसपी हैडक्वार्टर ऊना कुलविंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply