सुंदरनगर, 02 दिसंबर : सीएमओ डॉक्टर देवेंद्र शर्मा के दिशा निर्देशों अनुसार सिविल अस्पताल सुंदरनगर में दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में दिव्यांगता पहचान करवाने के लिए 100 से अधिक दिव्यांग लोगों ने पंजीकरण करवाया। इस शिविर के दौरान जांच में जो भी दिव्यांगता के लिए योग्य पाया जाएगा। उसे दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।
कार्यकारी प्रभारी डॉ. जितेंद्र सिंह रुड़की ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में वही लोग शामिल हुए हैं। जिन्होंने दिव्यांगता शिविर में भाग लेने से पहले ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है। सिविल अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर लाल सिंह, कान नाक और गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोदगिल सहित विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दिव्यांगों के इस शिविर में जांच की।
Leave a Reply