चंबा,1 दिसंबर : विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष पर हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी व समाजसेवी संस्था ओशन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को सुल्तानपुर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ हरित पुरी ने की। उन्होंने लोगों को एड्स दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एचआईवी एड्स एक लाइलाज बीमारी है तथा इसका बचाव एकमात्र जागरूकता ही है।
उन्होंने विश्व एड्स दिवस मनाने के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को इस बीमारी के लक्षण, बचाव तथा फैलने के कारणों के बारे में जानकारी होना आवश्यक है । उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति को समय-समय पर अपनी शारीरिक जांच करवानी चाहिए। उन्होंने जिला में चल रहे जिला एड्स नियंत्रण सोसाइटी के कार्यक्रम की भी चर्चा की ।उन्होंने बताया कि सभी व्यक्ति को स्वेच्छापूर्वक रूप से अपनी एचआईवी की जांच करवानी चाहिए और जिला में गर्भवती स्त्रियों की एचआईवी जांच विशेष रूप से की जाती है ।
उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर आईसीटीसी चंबा ,भरमौर और चुवाड़ी में एचआईवी की जांच निशुल्क करवा सकते हैं जिस की जानकारी विभाग द्वारा गोपनीय रखी जाती है। एचआईवी के प्रति किसी भी जानकारी के लिए एड्स कंट्रोल सोसायटी भारत सरकार द्वारा जारी 1097 टोल फ्री नंबर पर किसी भी समय कॉल करके एचआईवी एड्स के प्रति जानकारी हासिल कर सकता है। उन्होंने बताया कि हम सभी को समाज के प्रति अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए हर व्यक्ति को एचआईवी की जानकारी देना और जांच के प्रति प्रेरित करना होता है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के समन्वयक दीपक जोशी और ओशन संस्था के प्रबंधक अनु वाला ,एक्शन एड संस्था से विपिन कुमार ,ममता संस्था से अजय कुमार और ओशन संस्था से प्रमोद कुमार, किशनी ,राधा ,पिंकी मोनिका व पूजा उपस्थित रहे।