सुंदरनगर में बढ़ती महंगाई व भ्रष्टाचार को लेकर सड़कों पर उतरी कांग्रेस

सुंदरनगर, 29 नवंबर :  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुंदरनगर के बैनर तले सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सोहनलाल ठाकुर के नेतृत्व में जन जागरण अभियान के तहत बढ़ती महंगाई और बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर एक रोष रैली निकाली। यह रैली सुंदरनगर शहर से होते हुए एसडीएम कार्यालय तक निकाली गई।

एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रामौत्रा के माध्यम से राष्ट्रपति को बढ़ते भ्रष्टाचार और महंगाई पर लगाम लगाने के लिए ज्ञापन भी भेजा गया।इस अवसर पर पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार के नियंत्रण से महंगाई बाहर हो चुकी है। भ्रष्टाचार का बोलबाला है बेरोजगारी दर कम करने में सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है।

उन्होंने कहा कि इस जन जागरण अभियान के तहत लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में लोगों के घर-घर जाकर अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हुए उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी को 4-0 से हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस पार्टी सत्ता हासिल करेगी।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *