चलो चंबा अभियान प्रतियोगिता से पर्यटन विकास को लगाएंगे पंख : राकेश पठानिया 

चंबा, 29 नवंबर : वन, युवा सेवाएं और खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि चलो चंबा अभियान की श्रृंखला में आयोजित हिमालयन मोनाल नेशनल एरोफेस्ट चंबा में पर्यटन विकास के लिए महत्वपूर्ण होगा। राकेश पठानिया विश्व विख्यात पर्यटन स्थल खज्जियार में आयोजित हिमालयन मोनाल नेशनल एरोफेस्ट 2021 के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रतियोगिता ने जिला के पर्यटन विकास को पंख लगाए हैं।

प्रदेश में एयरो स्पोर्ट्स, पैरा स्पोर्ट्स तथा सेलिंग से संबंधित साहसिक खेल गतिविधियों के विस्तार के लिए एक कार्य योजना को तैयार किया गया है। कार्य योजना की वित्तीय स्वीकृति के लिए मामला जल्द केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। राकेश पठानिया ने खज्जियार झील के सौंदर्यीकरण से संबंधित कार्यों के लिए पचास लाख रुपए की राशि उपलब्ध करवाने का ऐलान किया। उन्होंने जल्द खज्जियार झील में दो पेडल बोट उपलब्ध करवाने की बात भी कही। राकेश पठानिया ने इस दौरान प्रतिस्पर्धा के विजेता प्रतिभागियों को इनाम और प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए। उन्होंने इस दौरान हिमाचल दर्पण लाइव टीवी की पत्रिका का विमोचन और एफएम चैनल को लांच किया।

कार्यक्रम में सदर विधायक पवन नैय्यर ने कहा कि जिला प्रशासन की पहल पर आधारित चलो चंबा अभियान के तहत आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों से जिला में पर्यटन गतिविधियां बढ़ी हैं। जिला में दो पैराग्लाइडिंग स्थलों के कार्यशील होने से देश और विदेश में चंबा की पहचान भी बनी है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल के दौरान खज्जियार में 500 गाड़ियों की पार्किंग का निर्माण किया गया है। इसी तरह खज्जियार संपर्क सड़क का उन्नयन कार्य प्रगति पर है। इससे पहले उपायुक्त डीसी राणा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और शाल टोपी एवं चंबा थाल भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने प्रतियोगिता से संबंधित जानकारियां भी साझा की।

उपायुक्त ने प्रतियोगिता के आयोजन में अपना सहयोग प्रदान करने के लिए खजियार पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन, बीर बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन, एनडीआरएफ, अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान का आभार व्यक्त किया। इस दौरान प्रतियोगिता के प्रायोजकों को भी सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान और ग्रामीण विकास विभाग के सौजन्य से इस दौरान विभिन्न उत्पादों के प्रदर्शनी एवं विक्री स्टॉल भी स्थापित किए गए। स्थानीय पंचायत प्रधान देशराज शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा। कार्यक्रम में भारतीय थल सेना के डलहौजी स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर जितेंद्र सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना के ग्रुप कमांडर प्रदीप भारद्वाज ने भी हिस्सा लिया।

इस अवसर पर अध्यक्ष नगर परिषद चंबा नीलम नैय्यर, अध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति डीएस ठाकुर, अध्यक्ष जिला भाजपा जसवीर नागपाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस अरुल कुमार, महाप्रबंधक चमेरा जल विद्युत एसके संधू व संदीप कुमार,जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार, सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा, एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर, एसडीम चंबा नवीन तंवर ,प्रभारी क्षेत्रीय संस्थान अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंधित खेल सेवाएं अनुजा अवस्थी, अधिशासी अभियंता जीत सिंह ठाकुर, जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह रहे प्रतियोगिता के विजेता
टेंडम पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में दिनेश कुमार प्रथम द्वितीय स्थान पर रोहित कुमार, जबकि तृतीय स्थान पर अमित कुमार रहे। यह तीनों प्रतिभागी खजियार ,चंबा से संबंधित है। इसी तरह सोलो पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में रणजीत सिंह बीड़ बिलिंग , द्वितीय स्थान पर अनीश गौरंग सिक्किम जबकि तृतीय स्थान पर शिवराज ठाकुर बीर बिलिंग रहे। इसी तरह 10 प्रतिभागियों को टेंडम व सोलो प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए। इनमें हिमाचल प्रदेश के शिवजीत ठाकुर, निर्मल, विकास कुमार ,जसवंत सिंह, मनीष कुमार, संजय कुमार ,गुड्डू शेट्टी जबकि पश्चिम बंगाल से राहुल राय और मेघालय से रोश कुमार गौरंग तथा अरुणाचल प्रदेश से अलीशा सी खोनजूजू शामिल रहे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *