चंबा, 29 नवंबर : अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में आपदा पूर्व प्रबंधन के लिए कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित टेबल टॉप पूर्वाभ्यास की अध्यक्षता करते हुए बताया कि 30 नवंबर को जिला मुख्यालय चंबा भूकंप प्रभावित क्षेत्र मानते हुए चम्बा शहर के पुलिस ग्राउंड बारगाह को स्टेजिंग एरिया चिन्हित कर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य भूकंप जैसी आपदा के समय बेहतर प्रबंधन और आपसी समन्वय से मानव जीवन की रक्षा और राहत व बचाव कार्यों के त्वरित निष्पादन का आकलन कर इन्हें और बेहतर करना है। उन्होंने जिला के शहर की जनता से अपील की है कि इस मॉक ड्रिल में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें। ताकि आपदा आने पर किए गए पूर्वाभ्यास का लाभ मिल सके। मॉक ड्रिल में पानी तथा आग से होने वाले नुकसान से बचने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने मॉक ड्रिल में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को सूचना मिलते ही विशेष रूप से स्टेजिग एरिया में उपस्थित रहने के निर्देश भी जारी किए।
पूर्वाभ्यास में कमांडेंट होमगार्ड अरविंद चौधरी, एसडीएम चंबा नवीन तंवर , उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अभिमन्यु वर्मा, जिला राजस्व अधिकारी सुनील कैंथ ,क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक मेडिकल कॉलेज चंबा देवेंद्र कुमार ,जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डॉ हरित पुरी, जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति विजय हमलाल ,अधिशासी अभियंता जिला लोक निर्माण विभाग जीत , वरिष्ठ अधिशासी अभियंता विद्युत पीके शर्मा, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद चंबा अक्षित गुप्ता, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग जितेंद्र शर्मा सहित आर्मी ,एनडीआरएफ , अग्निशमन विभाग और स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
Leave a Reply