ऊना ,28 नवंबर : पुलिस थाना ऊना के तहत फतेहपुर में पुलिस ने एक व्यक्ति को 12.77 ग्राम चरस सहित काबू किया है। आरोपी की पहचान संजय कुमार निवासी बडैहर के रूप में हुई है। पुलिस ने संजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम को ऊना पुलिस को किसी से सूचना दी थी कि फतेहपुर में एक व्यक्ति के पास नशीला पदार्थ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एक कार चालक की तलाशी ली।
जांच के दौरान कार चालक संजय कुमार से 12.77 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस रखने के आरोप में कार चालक के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसकी पुष्टि डीएसपी हेडक्वार्टर कुलविंदर सिंह ने की है।
Leave a Reply