हमीरपुर,26 नवंबर : हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम के माध्यम से सिक्योरिटी गार्ड के पद भरे जाएंगे। पूर्व सैनिकों से इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 35 पदों को भरने के लिए पूर्व सैनिकों को बुलाया जा रहा है।कांगड़ा जिला के पूर्व सैनिक इंटरव्यू के लिए निगम के कार्यालय में पहुंचेंगे। यहां पर इनके साक्षात्कार लिए जायेंगे। योग्य पूर्व सैनिकों को निर्धारित पदों पर तैनाती दी जाएगी।
25 नवंबर का मंडी, 26 को ऊना, शिमला, सोलन व किन्नौर तथा 27 नवंबर को बिलासपुर, कुल्लू, चंबा, सिरमौर व लाहुल स्पीति के पूर्व सैनिकों को बुलाया गया है। ऑनलाइन माध्यम से भी इसकी जानकारी पंजीकृत पूर्व सैनिकों को उपलब्ध करवाई गई है।
Leave a Reply