चंबा : विधानसभा उपाध्यक्ष ने जिला कार्यालय व शाखा कार्यालय का किया शुभारंभ

चंबा, 23 नवंबर : विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज ने जिला मुख्यालय चंबा में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक सीमित के जिला कार्यालय और शाखा कार्यालय चम्बा के नवीन परिसर का शुभारंभ किया। नवीन परिसर जिसे नगर परिषद चंबा के भवन में स्थानांतरित किया गया। इस अवसर पर सदर विधायक पवन नैयर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष ने जिला के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक समिति चंबा को उचित स्थान पर एक अच्छा भवन मिला है। उन्होंने कहा कि भवन के नवीनीकरण के लिए सदर विधायक ,अध्यक्ष नगर परिषद व बैंक प्रबंधन का विशेष योगदान रहा है। जिससे यहां के लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि सदर विधायक पवन नैयर के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र चंबा ने विकास के क्षेत्र में नई उपलब्धियां हासिल की हैं। सड़कों का निर्माण एवं सुधार तथा विभिन्न विकास कार्यों को गति प्रदान की जा रही। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि सहकारी समितियां ग्रामीण क्षेत्रों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

इस अवसर पर निदेशक हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक समिति प्रेम लाल सोनी ने विधानसभा उपाध्यक्ष को शॉल ,टोपी व चंबा थाल भेंट कर सम्मानित किया। जिला प्रबंधक हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक समिति कार्यालय चंबा पवन कुमार नाथ ने मुख्य अतिथि और उपस्थित अन्य गणमान्य लोगों कार्यक्रम में शामिल होने पर आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम एवं मनोनीत निदेशक हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक समिति जय सिंह ,जिला परिषद अध्यक्ष

नीलम कुमारी,अध्यक्ष नगर परिषद चंबा नीलम नैय्यर, उपाध्यक्ष सीमा कश्यप ,भाजपा जिला अध्यक्ष जसवीर नागपाल, एसडीएम चंबा नवीन तंवर, उप निदेशक एवं परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण चंद्रवीर सिंह ,अध्यक्ष पंचायत समिति गुरदेव, सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं जर्म सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *