हमीरपुर, 21 नवंबर : हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा डेवलपमेंट ऑफिसर की लिखित परीक्षा प्रदेश में हमीरपुर जोन में ही रविवार को आयोजित की गई। लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों ने ज्यादा रुचि नहीं दिखाई। हालांकि परीक्षा शांतिपूर्ण ढग़ से आयोजित की गई।
बता दें कि डेवलपमेंट ऑफिसर (सेरीकल्चर) पोस्ट कोड 896 के पदों को भरने के लिए प्रदेश भर के 26 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। ये परीक्षा हमीरपुर जोन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में ही आयोजित की गई। लिखित परीक्षा में 45 अभ्यार्थियों ने भाग लिया, जबकि 221 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए।
परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा केंद्र में परीक्षा को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए थे। वहीं आयोग सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर की मानें तो डेवलपमेंट ऑफिसर की लिखित के लिए प्रदेश भर में एक ही सेंटर बनाया गया था। परीक्षा शांतिपूर्ण ढग़ से आयोजित की गई।
Leave a Reply