सोलन : आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका पद के लिए आवेदन आमंत्रित

सोलन, 21 नवंबर : बाल विकास परियोजना कण्डाघाट में  आंगनवाड़ी  कार्यकर्ता के 02 तथा सहायिका 01 के रिक्त पद को भरने के लिए साक्षात्कार 15 दिसम्बर, 2021 को प्रातः 10.00 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय कण्डाघाट के कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी यहां एक विभागीय प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि इन पदों पर सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित मानदेय देय होगा।

इच्छुक अभ्यर्थी 15 दिसम्बर 2021 तक बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय कंडाघाट के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि बाल विकास परियोजना वृत कण्डाघाट के तहत  आंगनवाड़ी  केंद्र टैहल तथा आंनगबाड़ी केन्द्र सैन्ज में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का एक-एक पद भरा जाना है। आंगनवाड़ी वृत वाकनाघाट के तहत आंगनबाड़ी केंद्र डयोन्डा में  आंगनवाड़ी सहायिका का 01 पद भरा जाना है।

उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए वही महिला उम्मीदवार पात्र हैं जो सम्बन्धित आंगनवाड़ी केन्द्र के लाभान्वित क्षेत्र में प्रथम जनवरी 2021 को सामान्य रूप से रह रहे परिवार से सम्बन्ध रखती हो। उम्मीदवार की आयु 21 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो उतीर्ण होनी चाहिए। 

आंगनवाड़ी सहायिका पद के लिए आठवीं उतीर्ण होनी चाहिए। आठवीं उतीर्ण शैक्षणिक योग्यता के उम्मीदवार उपलब्ध न होने की स्थिति में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पांचवी पास मान्य होगी। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 35 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस संबंध में उम्मीदवार को तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार द्वारा जारी तथा प्रतिहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

उन्होंने कहा कि आवेदक को आवेदन पत्र के साथ आयु, शैक्षणिक योग्यता, जाति, अपंगता, अनुभव, हिमाचली, परिवार रजिस्टर की नकल व अन्य योग्यता प्रमाणपत्रों की प्रमाणित प्रतियां साक्षात्कार के समय या इससे पूर्व जमा करवाने होंगे। उम्मीदवारों को पंचायत सचिव अथवा तहसीलदार से प्रतिहस्ताक्षरित स्थाई निवासी का प्रमाण पत्र लाना भी अनिवार्य है। आय प्रमाण पत्र तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार या इससे अधिक स्तर के अधिकारी प्रतिहस्ताक्षरित होना चाहिए। उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दिन इन सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियां अपने साथ लाना अनिवार्य है।

इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार इन पदों के लिए समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया प्रतियों सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी कण्डाघाट के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार नजदीक के  आंगनवाड़ी   केन्द्र अथवा बाल विकास परियोजना अधिकारी कण्डाघाट के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-256367 पर सम्पर्क कर सकते हैं।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *