रिकांगपिओ,19 नवंबर : जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांगपिओ के प्राचार्य अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांगपिओ जिला किन्नौर में सत्र 2022-23 के लिए छठी कक्षा में आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर, 2021 निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि किन्हीं प्रशासनिक कारणों के कारण यह निर्णय लिया गया है कि अभ्यर्थी के पिछली कक्षा से संबंधित व अन्य अपलोड किए जाने वाले सभी प्रमाण पत्र संबंधित विद्यालय के मुख्य अध्यापक से प्रमाणित होने चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने पहले आवेदन कर दिया है वे अपना प्रमाण-पत्र संबंधित विद्यालय के मुख्याध्यापक से प्रमाणित कर जवाहर नवोदय विद्यालय के कार्यालय रिकांग पिओ में 30 नवम्बर, 2021 तक जमा करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी विद्यालय समिति की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन स्वयं, लोकमित्र केंद्र अथवा किसी अन्य माध्यम से किया जा सकता है। प्राचार्य ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी से बारहवीं कक्षा तक निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है तथा छात्रावास, खानपान, वर्दी, पाठ्य-पुस्तकें, लेखन सामग्री, चिकित्सा सुविधा और खेल सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जाती हैं।
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पंजीकरण व अन्य जानकारी के लिए प्राचार्य से दूरभाष नम्बर 01786-222232, 7988461117, 9810774643 पर या व्यक्तिगत रूप से किसी भी कार्य दिवस संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Reply