धर्मशाला, 18 नवम्बर : उप निदेशक, सैनिक कल्याण, धर्मशाला ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 नवम्बर, 2021 को प्रातः 11 बजे बजीर राम सिह मेमोरियल, नूरपुर में सैनिक कल्याण विभाग द्वारा सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में ब्रिगेडियर एम.एस.शर्मा (सेवानिवृत) निदेशक, सैनिक कल्याण विभाग, हि.प्र. बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे तथा उनके द्वारा पूर्व सैनिकों, वीर नारियों व उनके आश्रितों को राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक पूर्व सैनिक, वीर नारियां व उनके आश्रित इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।
उन्होंने बताया कि इस सैनिक सम्मेलन में पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों की समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया जाएगा। उन्होंने पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके आश्रितों से अनुरोध किया है कि वह इस सैनिक सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर, इस सम्मेलन का लाभ उठाएं।
Leave a Reply