चंबा : सभी पात्र किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड  करवाएं जाएं उपलब्ध : उपायुक्त 

चंबा,18 नवंबर : भारतीय वित्तीय सेवाए विभाग (डीएफ़एस) के निर्देशानुसार भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ऋण उन्मुखी कदम व ग्राहक संपर्क कार्यक्रम का आयोजन होटल आशियाना में किया गया।

कार्यक्रम में उपायुक्त डीसी राणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान जिला के समस्त बैंकों ने भाग लिया। अपने-अपने स्टाल लगा कर बैंक से संबंधित योजनाओं का प्रचार व प्रसार किया। अपने संबोधन में डीसी राणा ने कहा कि बैंक प्राथमिकता वाले क्षेत्र के ऋणों की स्वीकृति और वितरण प्राथमिकता के आधार पर करें व प्रस्तावित आवेदकों का उचित मार्गदर्शन तथा सही परामर्श दें।

जिलाधीश महोदय ने कहा कि बैंक जिला के सभी पात्र किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) उपलब्ध कराएं। उन्होने कहा कि चम्बा जिला का चयन एक आकांक्षात्मक जिला ( ASPIRATIONAL DISTRICT) के तौर पर किया गया है। बैंकों को यह निर्देश है कि वे मुद्रा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना , जन धन खाते खोलना व आधार को खाते से लिंक करने का निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करे। 

इस अवसर पर जिलाधीश महोदय द्वारा विभिन्न बैंकों द्वारा स्वीकृत 682 ऋणियों को 21.33 करोड़ के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए । भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 184 ऋणियों को 9.13  करोड़ के स्वीकृति पत्र दिये गए । इस अवसर पर राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी शिमला से आए मुख्य अधिकारी रमेश ढ़ढवाल ने उपस्थित ग्राहकों से वित्तीय अनुशासन बनाए रखने पर बल दिया। बैंकों से प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का अछे से प्रचार प्रसार करें। भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक सत्विन्द्र सिंह ने उपस्थित जनों को डिजिटल बैंकिंग से संबन्धित धोखाधड़ी के प्रति सचेत रहने की जानकारी दी। 

महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र चंद्रभूषण ने एमएसएमई पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते  हुए अतिथियों का प्रचार प्रसार करने का आह्वान किया। सभा के अंत में अग्रणी जिला प्रबंधक भूपेन्द्र सिंह ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।  


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *