मंडी, 17 नवंबर : बुधवार को वल्लभ कॉलेज मंडी में जर्नलिज्म एन्ड मास कम्युनिकेशन विभाग द्वारा पत्रकारिता दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वल्लभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वाईपी शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पत्रकारिता विभाग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में छात्रों को आजादी के समय पत्रकारों और पत्रकारिता के कार्यों और भूमिका के बारे में अवगत करवाया गया। इसके साथ ही वर्तमान दौर में पत्रकारिता के अहम बिंदुओं के बारे में भी छात्रों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के उपरांत वल्लभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वाईपी शर्मा ने बताया कि वल्लभ कॉलेज में पत्रकारिता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को पत्रकारिता और पत्रकारों की अहम भूमिका के बारे में अवगत करवाना था, जिसमें प्रशिक्षुओं को पत्रकारिता का डेमोक्रेसी में महत्व, लोकतंत्र की मजबूती में लिए अहम योगदान, निष्पक्ष पत्रकारिता आदि विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थी नीरज सोलंकी, दीक्षा ठाकुर, संजना लाम्बा, राकेश राणा व नूतन कुमारी ने नेशनल प्रेस डे पर आधारित सेमिनार मीडिया विमर्श व सामाजिक सरोकार विषय पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। इस अवसर पर डॉक्टर चमन लाल, वनस्पति विज्ञान विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. बनीता सकलानी, इतिहास विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. महेंद्र जमवाल सहित अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे।
Leave a Reply