सोलन : उपायुक्त ने 146 करोड़ के ऋण स्वीकृत पत्र किए वितरित

सोलन, 17 नवंबर : जिला के अग्रणी बैंक यूको बैंक के द्वारा एक दिवसीय ऋण उन्मुखी कदम एवं ग्राहक सम्पर्क कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त कृतिका कुल्हरी ने की। इस अवसर पर कहा कि स्वरोज़गार को बढ़ावा देने के लिए बैकिंग प्रणाली की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि बैंकों को चाहिए कि वे विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत ऋण आवेदकों के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं ताकि लाभार्थी समय पर अपने कार्य को आरम्भ कर सके।

उपायुक्त ने इस अवसर पर विभिन्न बैंकों के माध्यम से 146 करोड़ के ऋण स्वीकृत पत्र भी ग्राहकों को वितरित किए।
इस अवसर पर लोगों को बैंकिंग प्रणाली से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। जिला में कार्यरत 13 विभिन्न बैंकों की ओर से लगाए गए ग्राहक उन्मुखी एवं जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं जैसे बचत खाता खोलने, चालू खाता खोलने, कृषि ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड, कार खरीदने के लिए ऋण, गृह ऋण, गोल्ड लोन, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के तहत ऋणों, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, प्राथमिकता क्षेत्र ऋण, मुख्यमंत्री स्वाबलंबन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, ई-बैंकिंग, मोबाईल बैंकिंग, एटीएम कार्ड, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ खाते, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना इत्यादि की जानकारी प्रदान की कार्यक्रम के दौरान ही पात्र ग्राहकों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराई गई।

कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, बैंक ऑफ़ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया , बैंक ऑफ़  महाराष्ट्र जोगिन्द्रा सहकारी बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक,  इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक इंडियन बैंक तथा यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

इस दौरान युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव के लिए भी सभी ग्राहकों को सचेत किया गया ताकि कोई भी ग्राहक डिजिटल धोखाधड़ी का शिकार न हो। इस अवसर पर यूको बैंक शिमला उप महाप्रबंधक जिले के अग्रणी बैंक यूको बैंक को भारत सरकार, वित्त मंत्रालय ने सोलन क्षेत्र की आम जनता के लिए बैंकिंग गतिविधियों से संबंधित यह विशेष ग्राहक जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित करने का दायित्व दिया है।

इस अवसर पर  राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति हिमाचल प्रदेश संयोजक व उप महाप्रबंधक एसएस नेगी, उप महाप्रबंधक पीके शर्मा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सोलन केके जसवाल, जिला उद्योग केंद्र सोलन के महाप्रबंधक राजीव कुमार, पंजाब नेशनल बैंक के वृत्त प्रमुख संजीव कुमार, डीडीएम नाबार्ड अशोक चैहान, यूको आरसेटी के निदेशक रोहित कश्यप तथा सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक अपने-अपने ग्राहकों के साथ उपस्थित थे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *