ऊना,16 नवंबर : पुलिस थाना हरोली के तहत ईसपुर गांव की 29 वर्षीय महिला ने अज्ञात कारण के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया है। जिसे इलाज के लिए पीजीआई रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार ईसपुर की सपना ने अज्ञात कारणों के चलते गलती से कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। अचानक तबीयत बिगड़ती देख उसके घरवाले उसे इलाज के लिए ऊना अस्पताल ले गए। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे पीजीआई रैफर कर दिया है। इसकी पुष्टि करते हुए एसपी ऊना अर्जित सेन ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
Leave a Reply