बिलासपुर,16 नवंबर : थाना तलाई में एक व्यक्ति ने अपने साथ मारपीट किए जाने की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को दी गई शिकायत में टीहरा निवासी सोहन लाल ने कहा है कि गत दिवस वह अपनी पशुशाला की नींव एक मिस्त्री तथा मजदूर से मरम्मत करवा रहा था। इस दौरान वह पशुशाला को जाने वाले रास्ते पर खड़ा था। उसी समय एक व्यक्ति वहां पर आया और उसका रास्ता रोककर उसके गाल व कान पर थप्पड़ मारे जिससे उसके कान में सुनाई देना बंद हो गया है।
शिकायतकर्ता के मुताबिक उसे मिस्त्री व मजदूर ने संबंधित व्यक्ति से छुड़वाया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि संबंधित व्यक्ति ने उसे जान से मारने की धमकियां भी दीं। डी.एस.पी. घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि थाना तलाई में आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 341,323,504 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की छानबीन सब इंस्पेक्टर राम कुमार द्वारा की जा रही है।
Leave a Reply