बिलासपुर,16 नवंबर : थाना कोटकहलूर पुलिस ने माकड़ी में एक व्यक्ति को 5 लीटर कच्ची शराब (लाहण) ले जाते हुए गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार थाना कोटकहलूर की एक टीम गश्त पर थी।
उसी दौरान जब पुलिस माकड़ी में पहुंची तो एक व्यक्ति नयनादेवी की तरफ से सड़क के किनारे माकड़ी की तरफ आ रहा था जिसके दाएं हाथ में एक कैनी थी। पुलिस को सामने देखकर संबंधित व्यक्ति घबरा गया। जिस पर पुलिस को उस पर शक हुआ। पुलिस ने संबंधित व्यक्ति द्वारा उठाई गई कैनी की जांच की तो कच्ची शराब पाई गई।
पुलिस द्वारा बरामद की गई कच्ची शराब में से 175 मिलीलीटर शराब को रासायनिक परीक्षण के लिए भेज दिया है तथा इस बाबत कुशुल कुमार निवासी माकड़ी के विरूद्ध आबकारी एवं कराधान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डी.एस.पी. नयनादेवी पूर्ण चंद ने बताया कि मामले की छानबीन नयनादेवी चौकी प्रभारी एएसआई. राजेश कुमार द्वारा की जा रही है।
Leave a Reply