हमीरपुर, 15 नवंबर : कोरोना रोधी वैक्सीनेशन की दोनों खुराक का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए सोमवार को जिला की सभी 248 ग्राम पंचायतों में भी विशेष ग्राम सभा आयोजित की गई। उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि जिला के सभी 6 विकास खंडों की 248 ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। इस दौरान 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों खुराक लगवाने बारे जागरूक किया गया।
उपायुक्त ने बताया कि कोरोना रोधी वैक्सीन की दूसरी खुराक का इसी माह शत-प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विशेष ग्राम सभा में उपस्थित लोगों को बताया गया कि जिन्होंने कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है, वे 84 दिन के बाद दूसरी डोज भी अवश्य लगवा लें। उपायुक्त ने बताया कि विशेष ग्राम सभाओं के लिए जिला के सभी विकास खंडों में अधिकारियों की विशेष रूप से ड्यूटी लगवाई गई थी।
उपायुक्त ने स्वयं ग्राम पंचायत सासन की ग्राम सभा में भाग लेकर उपस्थित लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीनेशन के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि जिन लोगों ने वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है, वे 84 दिनों के उपरांत दूसरी खुराक भी अवश्य लें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी लोग कोरोना संबंधी नियमों का पालन करें। मास्क का प्रयोग करें तथा आपस में पर्याप्त दूरी बनाकर रखें, ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके।
इसी प्रकार, एसडीएम हमीरपुर डॉ. चिरंजी लाल चौहान ने ग्राम पंचायत सराहकड़, कोट और भरनांग, तहसीलदार टौणी देवी ने डॉ. आशीष कुमार ने ग्राम पंचायत टपरे, बाड़ी और टिक्कर बुहला, बीडीओ टौणी देवी वीरेंद्र कौशल ने ग्राम पंचायत पुरली, बफड़ीं, अम्मण और बलोह, बीडीओ हमीरपुर अस्मिता ठाकुर ने ग्राम पंचायत नेरी, अमरोह और मझोग, तहसीलदार डॉ. अशोक पठानिया ने ग्राम पंचायत अणु कलां की ग्राम सभा में भाग लिया और लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया।
उधर, विकास खंड नादौन की ग्राम पंचायत कलूर, कोहला और भरमोटी में एसडीएम विजय धीमान ने, तहसीलदार केशव कुमार ने ग्राम पंचायत गलोड़ खास और गोईस, नायब तहसीलदार संजीव कुमार ने ग्राम पंचायत मण, कोटला चिल्लियां और लाहड़ कोटलू, नायब तहसीलदार कांगू महिंद्र सिंह ने ग्राम पंचायत पनसाई, मालग, बूणी और बढेड़ा की ग्राम सभा में भाग लिया।
एसडीएम बड़सर शशि पाल शर्मा ने विकास खंड बिझड़ी की ग्राम पंचायत टिप्पर, दांदड़ू और ज्योली देवी की ग्राम सभा में अपनी उपस्थिति दर्ज की। जबकि, नायब तहसीलदार बड़सर ने ग्राम पंचायत बलियाह, नायब तहसीलदार भोटा ने ग्राम पंचायत सौर, करेर और मोरसू सुल्तानी में, तहसीलदार बिझड़ी ने ग्राम पंचायत बिझड़ी और बीडीओ बिझड़ी रमेश कुमार ने ग्राम पंचायत धंगोटा, भैल, समताणा तथा दधवीं की ग्राम सभा में विशेष रूप से भाग लिया।
विकास खंड भोरंज में बीडीओ मनोज शर्मा ने ग्राम पंचायत हनोह, पपलाह, खरवाड़, भोरंज, बडैहर और मनवीं की ग्राम सभा में लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया। उधर, विकास खंड सुजानपुर में बीडीओ निशांत ठाकुर ने ग्राम पंचायत चलोह, लंबरी, टीहरा, सपाहल और डूहक की ग्राम सभा में भाग लिया।
Leave a Reply