कागड़ा/आशीष शर्मा : जिला अधीक्षक के दिशा निर्देशों द्वारा नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। इसी कड़ी में जिला से दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने कुल 17500 मिलीमीटर अवैध देसी शराब को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पहला मामला पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत रिपोर्ट किया गया है।
पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर महावीर स्टोन क्रेशर में तलाशी के दौरान राजेन्द्र कुमार निवासी वार्ड न0 2 ग्राम पंचायत माजरा डाकघर छन्नी तहसील इंदौरा ज़िला कांगड़ा के पास से 10,000 मिलीलीटर अवैध शराब बरामद की है।
इस सन्दर्भ में पुलिस ने हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम धारा 39-33-11 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं दूसरा मामला पुलिस थाना देहरा के अंतर्गत दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कस्वा कोटला में रवि दत्त निवासी कस्वा कोटला ज़िला कांगड़ा की दुकान से 7,500 मिलिलीटर देसी अवैद्य शराब बरामद की है।
इस सन्दर्भ में पुलिस ने आबकारी अधिनियम धारा 39-33-11 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामलों की पुष्टि ज़िला अधीक्षक कार्यालय ने की है।
Leave a Reply