शिमला, 13. नवंबर : राज्य के सरकारी स्कूलों में सोमवार से पहली और दूसरी कक्षा के बच्चे भी स्कूल आएंगे। यदि कोई अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते तो वह घर पर रहकर ऑनलाइन कक्षाएं भी लगा सकते हैं। शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी स्कूलों को पहले ही निर्देश जारी कर दिए हैं।
इसमें कहा गया है कि स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें। बिना मास्क किसी को भी कैंपस में प्रवेश न होने दिया जाए। स्कूल में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखे। हर बच्चे की थर्मल स्कैनिंग करें। यदि किसी में सर्दी जुकाम के लक्षण दिखते हैं तो उन्हें टेस्ट कराकर इलाज करने की सलाह दी है।
Leave a Reply