बिलासपुर, 12 नवंबर : थाना कोट कहलूर पुलिस ने मजारी में एक कार से 39.72 ग्राम अफीम बरामद की है। जानकारी के अनुसार एएसआई मनसू राम ने पुलिस टीम के मजारी में नाका लगा रखा था। इस दौरान आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मजारी की तरफ से एक कार आई। जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया।
पुलिस ने जब कार चालक से उसके कागजात मांगे तो वह कोई भी कागजात नहीं दिखा पाया तथा हड़बड़ाने लगा, जिस पर पुलिस को उस पर शक हुआ। इस पर पुलिस ने संबंधित कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को गाड़ी के डैशबोर्ड से यह अफीम बरामद हुई। इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर इसका वजन करने पर यह 39.72 ग्राम निकली। इस पर पुलिस ने अफीम रखने के आरोप में कार चालक भवन सिंह निवासी ढेर तहसील आनंदपुर साहिब जिला रोपड़ के विरुद्ध थाना कोट कहलूर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी बिलासपुर साजू राम राणा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जिले में नशे का अवैध कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मामले की छानबीन ग्राम पाई गई एएसआई मनसू राम द्वारा की जा रही है।
Leave a Reply