सोलन, 12 नवंबर : नालागढ़ स्वारघाट रोड पर गोलजमाला गांव में देर रात चोरों ने तीन दुकानों को अपना निशाना बनाया। हजारों की नगदी व सामान लेकर रफूचक्कर हो गए। आस-पड़ोस के लोगों ने जब दुकानदारों को इस मामले की सूचना दी तो वे मौके पर पहुंचे, और देखा कि शटर के ताले टूटे थे। दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था, और दुकान में रखा कैश भी गायब था।
दुकानदारों ने इसकी सूचना नालागढ़ पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नालागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची, और मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
Leave a Reply