हमीरपुर, 12 नवंबर : खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा उपमंडल बड़सर के बाजारों में तेल, जूस ,पानी, चटनी, खोया व पनीर की गुणवत्ता की जांच की गई । खास बात यह रही कि मेहरे व बड़सर से लिए गए 29 नमूनों में से सभी नमूने पास पाए गए। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक लोगों की सेहत से कोई खिलवाड़ ना हो तथा दुकानदारों पर गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थ बेचने का दबाव बना रहे इसलिए विभाग समय-समय पर खाद्य सामग्री की जांच करता रहता है।
विभाग की टीम में एफ एस ओ मधुबाला, फूड एनालिस्ट अक्षय कुमार व लैब अटेंडेंट चंदन कुमार मौजूद रहे। इस अवसर पर एफएसओ मधुबाला ने जानकारी देते हुए बताया कि लोग भी अपनी जिम्मेदारी को समझें तथा अपनी सेहत से खिलवाड़ ना होने दें । लोगों को चाहिए कि वह बाजार में बिकने वाले रंग-बिरंगी मिठाइयों को खरीदने से बचें तथा अगर उन्हें कहीं लगता है यहां मिलावट युक्त खाद्य सामग्री बेची जा रही है तो तुरंत विभाग को सूचित करें।
Leave a Reply