सुंदरनगर,10 नवंबर : नगर परिषद सुंदरनगर के तहत आने वाले चांगर वार्ड में राहगीर महिला का पर्स बाइक सवार दो युवकों ने दिन दहाड़े पर्स छीनने का प्रयास किया। महिला ने साहस दिखाते हुए युवकों का प्रयास विफल कर दिया। महिला ने इस बारे में बीएसएल थाना में शिकायत दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार थाना बीएसएल कालोनी में मंगलवार को दी शिकायत में मीना कुमारी पत्नी सुरेश कुमार निवासी खतरबाड़ी तहसील सुंदरनगर ने कहा है कि 7 नवंबर को वह सुंदरनगर में खरीदारी करने के लिए आई हुई थी। इस दौरान जब वह पैदल लौट रही थी, तो चांगर में आयकर विभाग के कार्यालय के निकट बाइक सवार दो युवकों ने उसका पर्स छीनने का प्रयास किया। लेकिन किसी तरह से वह उनकी साजिश को नाकाम करने में सफल हो गई।
महिला ने पुलिस से आरोपियों की शिनाख्त कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उधर, डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरु कर दी है।
Leave a Reply