कुल्लू, 09 नवंबर : पुलिस ने एक उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि उनकी टीम ने एक बीटू सिंह पुत्र जरनैल सिंह तरखान माजरा, तहसील समाणा जिला पटियाला को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि बिटू सिंह एडीजे की अदालत से 1-9-2021 को उदघोषित अपराधी करार दिया गया था।
लिहाजा पुलिस ने अब इसे तरखान माजरा पटियाला से गिरफ्तार कर लिया है। गुरदेव शर्मा ने बताया कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ कुल्लू जिला के बंजार थाना में 10 दिसंबर, 2019 को एनडीपीएस एक्ट की धारा 15, 25, 29 और आईपीसी की धारा 201 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
Leave a Reply