कला अध्यापकों के बैच वाइज 19 नवंबर से पहले रोजगार कार्यालय में करवायें पंजीकरण

चंबा,9 नवंबर: जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि कला अध्यापक के बैच वाइज रिक्त पद भरने के लिए रोजगार कार्यालय से नाम भेजने की अंतिम तिथि 20 नवंबर निर्धारित की गई है। उन्होंने सभी पात्र अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय में अपना पंजीकरण 19 नवंबर से पहले करवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने यह भी बताया कि कला अध्यापक के कुल 21 रिक्त पदों को  बैच वाइज आधार पर भरा जाएगा। जिसमें अनारक्षित श्रेणी के 06 पद 31 दिसंबर 2005, अनारक्षित (WFF) का 01 पद अप टू डेट, अनुसूचित जाति के 05 पद  31 दिसंबर 2006, अनुसूचित जनजाति का 01 पद  31 दिसंबर 2006, अन्य पिछड़ा वर्ग के 4 पद 31 दिसंबर 2007,अन्य पिछड़ा वर्ग बीपीएल का 01 पद  31 दिसंबर 2008 तथा ईडब्ल्यूएस के  03 पद  31 दिसंबर 2006 निर्धारित किए गए हैं। 


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *