जोगिंद्रनगर/लक्की शर्मा : रविवार को जोगिंदर नगर की रोपा पधर पंचायत के लोग बीडीसी सदस्य गुम्मा भुवनेश्वर जमवाल की अध्यक्षता में विधायक प्रकाश राणा से उनके निवास स्थान गोलवा में मिले एवं उन्हें अपनी समस्याओं के बारे में अवगत करवाया।
इस दौरान जनता द्वारा केल्टी से रोपडू तक एम्बुलेंस रोड निर्माण एवं घरोण से रोपडू गांव तक पानी की पाइप बदलने के बारे में प्रार्थना पत्र विधायक महोदय को सौंपा गया।
विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि वह रोपा पधर पंचायत से आई जनता की समस्याओं को जल्द पूरा करने का प्रयास करेंगे। वहीं बीडीसी सदस्य भुवनेश्वर जम्वाल ने विधायक का उनकी जनता की मांगों को पूरा करने को दिए गए आश्वासन के लिए आभार व्यक्त किया है।
Leave a Reply