चंबा, 7 नवंबर : विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज आज उपमंडल तीसा की ग्राम पंचायत गुवाडी के भड़ोगा गांव में बीते दिन आगजनी की घटना में प्रभावित परिवारों से मिले और उन्होंने आगजनी से हुए नुकसान का जायजा लेते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने इस दौरान प्रभावित हुए 3 परिवारों को ऐच्छिक निधि से 50-50 हजार रुपयों की आर्थिक सहायता प्रदान करने की बात भी कही।
उन्होंने पीड़ित परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत घर मुहैया करवाने को लेकर खंड विकास अधिकारी तीसा को समयबद्ध सीमा के भीतर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी जारी किए । उन्होंने प्रभावित परिवारों को आवश्यक दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
Leave a Reply