रिकांगपिओ,06 नवंबर : किन्नौर जिला के विद्युत मण्डल रिकांगपिओ के वरिष्ठ अधिशासी अभियन्ता टाशी छोडूप ने कहा कि जिले के 22 के.वी. अकप्पा-पूह फीडर के तहत आने वाली विद्युत लाइनों में रख-रखाव व मरम्मत कार्य के चलते समस्त पूह तथा स्पीति खण्ड में 6 नवम्बर व 9 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
9 नवंबर को रिकांगपिओ के इन क्षेत्रों में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
Tags:
Leave a Reply