चंबा, 5 नवंबर : प्रसिद्ध धार्मिक स्थल केदारनाथ धाम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को एलईडी वॉल के माध्यम से ऐतिहासिक चौरासी प्रांगण में लोगों ने देखा। कार्यक्रम में वन, युवा सेवाएं और खेल मंत्री राकेश पठानिया बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
इस दौरान विशेष तौर पर विधानसभा उपाध्यक्ष डॉक्टर हंसराज, विधानसभा में मुख्य सचेतक विक्रम सिंह जरयाल, स्थानीय विधायक जियालाल कपूर, , उपायुक्त डीसी राणा अनुसूचित जाति जनजाति विकास निगम के उपाध्यक्ष जय सिंह, अध्यक्ष जिला परिषद नीलम ,जिला भाजपा अध्यक्ष जसवीर नागपाल सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।इस दौरान ऐतिहासिक चौरासी मंदिर परिसर की लाइव फीड को प्रदेश के चार अन्य धार्मिक स्थलों सहित देश के विभिन्न 87 धार्मिक स्थलों के साथ प्रसारित किया गया।
Leave a Reply