ऊना, 05 नवंबर : स्थानीय पुलिस ने अंब के नैहरिया रोड पर बाबा पिंडीदास पुल के पास लगाए गए नाके के दौरान एक राहगीर को 231 ग्राम चूरा पोस्त के साथ दबोचा है। आरोपित व्यक्ति सलीम मोहम्मद (45) गांव अलौह तहसील अंब का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि वीरवार दोपहर बाद करीब तीन बजे पुलिस की एक टीम ने अंब के नैहरिया रोड पर बाबा पिंडीदास पुल के पास नाका लगाया हुआ था।
इस दौरान पुलिस कर्मचारी जब वाहनों की जांच कर रहे थे तो अलौह निवासी आरोपी सलीम मोहम्मद पैदल पंजोआ पुल की तरफ आ रहा था। आरोपित ने जब नाके पर पुलिस कर्मचारियों को देखा तो वह घबरा गया, और अपने हाथ में पकड़े हुए लिफाफे को सड़क की तरफ झाड़ियों में फेंक कर वापिस पीछे की तरफ भागने लगा। लेकिन पुलिस ने फौरन हरकत में आते हुए आरोपित को दबोच लिया।
पुलिस ने आरोपित को दबोच कर उक्त लिफाफे को चैक किया तो उसमें करीब 231 ग्राम चूरा पोस्त पाया गया। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा है कि पुलिस ने चूरा पोस्त के साथ 45 वर्षीय एक व्यक्ति को पकड़ा है, और केस के संबंध में आगामी जांच की जा रही है।
Leave a Reply