नवोदय स्कूल में नौवीं कक्षा में 15 नवंबर तक करें आवेदन 

रिकांगपिओ, 02 नवंबर : जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांगपिओ के प्राचार्य अरूण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांगपिओ किन्नौर में सत्र 2022-23 के लिए 9वीं कक्षा की परीक्षा में भाग लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर से बढ़ाकर 15 नवम्बर तक कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इच्छुक अभियार्थी विद्यालय समिति की वैबसाईट पर दिए गए लिंक www.navodaya.gov.in अथवा www.nvsadmissionclassnine.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

ऑनलाइन आवेदन स्वयं, लोकमित्र केंद्र अथवा किसी अन्य माध्यम से किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कक्षा 9वीं की परीक्षा में भाग लेने हेतु केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। प्राचार्य ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी से बारहवीं कक्षा तक निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है, तथा छात्रावास, खानपान, वर्दी, पाठ्य-पुस्तकें, लेखन सामग्री, चिकित्सा सुविधा और खेल सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जाती हैं।

उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पंजीकरण व अन्य जानकारी के लिए प्राचार्य से दूरभाष नम्बर 01786-222232, 7988461117, 9810774643 पर या व्यक्तिगत रूप से किसी भी कार्य दिवस संपर्क कर सकते हैं।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *