ऊना, 31 अक्टूबर : सदर थाना जिला के तहत बनगढ़ व बहडाला में पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को प्रतिबंधित दवाइयां सहित काबू किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहला मामला बनगढ़ का है, जहां पर शनिवार रात्रि पुलिस वाहनों की चैकिंग कर रही थी।
इस दौरान पुलिस पार्टी को देखकर एक बाइक चालक भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने कुछ दूरी पर बाइक चालक को काबू किया।तलाशी लेने पर युवक के पास से प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बरामद हुई। पूछताछ करने पर युवक की पहचान रोहित ठाकुर निवासी नंगल, पंजाब के रूप में हुई।
वहीं दूसरा मामला बहडाला का है, जहां पर पुलिस ने एक व्यक्ति को नशीली दवाइयों सहित काबू किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस शनिवार रात्रि बहडाला में गश्त पर थी। इस दौरान शक के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी ली। तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास से 2599 ट्रामाडोल की गोलियां बरामद हुई।
पूछताछ के दौरान व्यक्ति की पहचान राजेश कुमार, निवासी बहडाला के रूप में हुई है। डीएसपी हेडक्वार्टर कुलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस दोनों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर रही है।
Leave a Reply