चंबा, 29 अक्टूबर : सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पंकज गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण के कक्ष में विधिक सेवाएं शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पैनइंडिया जागरूकता और आउटरीच एवं नालसा विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों के लंबे समय अवधि के विधिक मामलों के समाधान और विधिक सहायता एवं जागरूकता के लिए शुरू किए गए हैं।
कार्यक्रम के तहत 31 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण के कक्ष में विधिक सेवाएं शिविर में पुलिस, एकीकृत बाल विकास सेवाएं, और स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की जाएंगी।
Leave a Reply