शिमला में बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई संपन्न, अजय कैथ व ऋतिका बने चैंपियन
शिमला, 22 अक्तूबर : जिला में बैडमिंटन प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई। समापन समारोह की अध्यक्षता सतलुज जलविद्युत निगम के अतिरिक्त महाप्रबंधक अजय शर्मा ने की और विजेताओं तथा उपविजेताओं को सम्मानित किया।
इस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में अजय कैथ और महिला वर्ग में ऋतिका शर्मा जिला चैंपियन बनी। अजय कैथ ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-1 से धर्मेंद्र ठाकुर को पराजित किया जबकि महिला वर्ग में ऋतिका शर्मा ने कीर्ति चतुर्वेदी को दो सीधे सेटों में पराजित किया। पुरुषों के डबल मुकाबले में अजय कैथ और धर्मेंद्र की जोड़ी विजेता रही। उन्होंने समक्ष ढालाटा और पार्थिव की जोड़ी को 2-1 के संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराया। महिलाओं के डबल मुकाबले में काजल और सैजल की जोड़ी विजेता रही। मिक्स डबल मुकाबले में अजय कैथ और हरितिका शर्मा विजेता जबकि धर्मेंद्र और कीर्ति की जोड़ी उपविजेता रही।
लड़कों के अंडर-19 एकल मुकाबले में पार्थिव विजेता और समक्ष धालटा उपविजेता रहे। लड़कों के ही अंडर-19 डबल मुकाबले में समक्ष और पार्थिव की जोड़ी विजेता जबकि कार्तिक और अक्षय की जोड़ी उपविजेता रही। लड़कियों के अंडर-19 एकल मुकाबले में पाखी विजेता जबकि प्रांजल चौहान उपविजेता बनी। लड़कों के अंडर-17 एकल मुकाबले में आर्यन गुप्ता विजेता और पूर्व गौतम उपविजेता रहे। लड़कों के ही अंडर-17 डबल मुकाबले में आर्यन गुप्ता और पूर्व गौतम की जोड़ी विजेता जबकि प्रणीत सिंह और भव्य की जोड़ी उपविजेता रही।
लड़कियों के अंडर-17 एकल मुकाबले में अनन्या चौहान विजेता और पाखी उपविजेता रही। जबकि इसी वर्ग के डबल मुकाबले में प्रज्ञा वर्मा यक्षिता शर्मा विजेता तथा पाखी व अनन्या उपविजेता रही।इस मौके पर मुख्य अतिथि अजय शर्मा ने कहा कि एसजेवीएन खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, और प्रदेश में खेलों खासकर बैडमिंटन को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव सहायता देगा।
हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बलवंत झौटा ने इस मौके पर बैडमिंटन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाले सभी खिलाड़ियों को 25 हजार रुपए तक स्कॉलरशिप देने की घोषणा की।
Leave a Reply