ऊना, 20 अक्टूबर : उपमंडल हरोली के तहत एक गांव की 14 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़खानी हुई है। जो कि दसवीं कक्षा में पढ़ती है। परिजनों ने गांव के ही 26 वर्षीय युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए महिला ने पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, और आगामी जांच जारी है।
पुलिस को दी शिकायत में किशोरी के परिजन ने बताया कि 17 अक्तूबर की शाम को गांव का युवक घर पहुंचा, जहां पर बेटी के साथ अश्लील हरकतें की। बेटी के चिल्लाने पर युवक मौके से फरार हो गया। घटना के दौरान घर पर किशोरी की छोटी बहन व दादी ही मौजूद थी।
एसपी अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave a Reply