परागमन शिविर में भेड़-बकरियों को कृमि नाशक स्नान, टीकाकरण व टैगिंग करवायें भेडपालक 

चंबा ,20 अक्टूबर: उपनिदेशक पशु स्वास्थ्य व प्रजनन डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा जिला के भरमौर उपमण्डल में लाके वाली माता, दियोल तथा खरेड़ में 23 अक्टूबर तक स्थापित परागमन शिविर में भेड़-बकरियों को कृमि नाशक स्नान, टीकाकरण व टैगिंग की जा रही है।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त जिला में लाहडू, खरगट, थूलेल, बरंगाल व कोटी में भी 21 अक्टूबर से परागमन शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा परागमन शिविरों से गुजरने वाले बीमार भेड़-बकरियों का तुरन्त उपचार किया जाएगा।
डॉ. राजेश सिंह ने सभी भेड़ पालकों से आह्वान किया है कि वे इन परागमन शिविर में जाकर अपनी भेड़-बकरियों को कृमि नाशक स्नान, टीकाकरण व टैगिंग करवाएं ताकि भेड़-बकरियों को भविष्य में होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके। कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए सहायक निदेशक (परियोजना) डॉ. दिनेश परमार, के मोबाइल नंबर 94184-68188 पर सम्पर्क कर सकते हैं।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *