मंडी,19 अक्तूबर : स्वर्ण आयोग के गठन की मांग पूरी न होने के बाद सामान्य वर्ग संयुक्त मंच हिमाचल प्रदेश ने उप चुनावों के बहिष्कार का मन बना लिया है, सामान्य वर्ग संयुक्त मंच का कहना है कि स्वर्ण आयोग के गठन व अन्य लंबित मांगे पूरी न होने के बाद सामान्य वर्ग संयुक्त मंच नोटा का बटन दबाकर हिमाचल प्रदेश में होने वाले उप चुनावों में सभी राजनीतिक पार्टियों का बहिष्कार करेगा।
मंगलवार को मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान सामान्य वर्ग संयुक्त मंच के प्रदेश अध्यक्ष केएस जम्वाल ने कहा कि इसके लिए प्रदेश में जागरूकता अभियान भी चलाया गया है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार व केंद्र सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के हितों की लगातार अनदेखी की जा रही है। जिसके चलते यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार व प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने सामान्य वर्ग में व्याप्त आक्रोश को गंभीरता से नहीं लिया है।
केएस जमवाल ने कहा कि शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने विधानसभा में व्यक्तिगत रूप से स्वर्ण आयोग के गठन का प्रस्ताव रखा था, बावजूद इसके किसी ने भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग के न्याय व अन्य मौलिक अधिकारों पर हो रहे कुठाराघात को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा चुप्पी साधने पर संयुक्त मंच ने अब उप चुनावो में ऐसे राजनीतिक दलों और सरकारों को सबक सिखाने का मन बना लिया है। इस मौके पर उनके साथ राजपूत महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर सिंह गुलेरिया, सामान्य वर्ग संयुक्त मंच जिला अध्यक्ष रमेश राणा, सुंदर नगर युवा अध्यक्ष नंदलाल ठाकुर, बल्ह अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, प्रचार सचिव नरोत्तम ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
Leave a Reply