ऊना, 19 अक्टूबर : सदर थाना जिला के तहत धमांदरी के बरेड़ा में 25 वर्षीय विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान कमल देवी पत्नी अच्छर सिंह निवासी बरेड़ा के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कारवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को अज्ञात कारण के चलते कमला देवी ने जहरीला पदार्थ निगल लिया।
तबीयत बिगड़ते देख परिजन महिला को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले गए, जहां से गंभीर हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया, लेकिन महिला की रास्ते में मौत हो गई। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने मामले का लेकर कारवाई शुरू की दी है। वहीं शव को कब्जे में ले लिया गया है।
उधर, सदर थाना ऊना के तहत वार्ड नंबर चार में 22 वर्षीय प्रवासी युवक की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान विक्रम सिंह पुत्र विजय पाल निवासी मुरादाबाद, यूपी के रूप में हुई है, जो कि पिछले काफी समय से ऊना में रहता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार विक्रम सिंह ने देर शाम को अचानक जहरीला पदार्थ निगल लिया। युवक की बिगड़ती हालत को देखते हुए परिजन उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एएसपी ऊना प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Leave a Reply